रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा की शुरूआत गुरूवार से गढ़वा से हो रही है। वे 9 दिसंबर को पलामू, 10 को गुमला, 11 को लोहरदगा, 15 को गोड्डा और 16 दिसंबर को देवघर में खतियानी जोहार यात्रा करेंगे। इस दौरान वे राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा वे जनवरी में नौ और फरवरी में भी नौ जिलों की यात्रा करेंगे। खतियानी जोहार यात्रा में उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान सचिव, उच्च और जिला अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।