रांची : प्रदेश भाजयुमो की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी तक अटल डिबेट क्लब कार्यक्रम के माध्यम से सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता प्रदेश भर के सभी जिलों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच हुई। इसमें पहला स्थान रांची महानगर के मनीष पांडे, द्वितीय चतरा के प्रिंस कुमार सोनी और तृतीय स्थान गोड्डा की श्रुति राज तथा चतुर्थ स्थान लोहरदगा के समीकरण प्रजापति को मिला। इन सभी को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली की भूमिका भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रो प्रदीप अधिकारी एवं भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक ने निभाई। सभी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 12 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के भाषण प्रतियोगिता में शामिल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने की। वहीं, संचालन प्रदेश मंत्री अमित साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री पूजा सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, सूर्या प्रभात, पवन पासवान, अजातशत्रु , अस्मित सिंह सेठी, संजय महतो, अरबिंद तिवारी, राहुल शाहदेव, सुमन सौरव, अमन जायसवाल, रोमित नारायण सिंह,सूरज प्रताप सहित कई अन्य उपस्थित थे।