न्यूजवाणी ब्यूरो
रांची। नवगठित झारखंड राज्य समनव्य समिति के सदस्यों ने मंगलवार को दिशोम गुरू शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में समिति सदस्य के रूप में दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी महासचिव विनोद पांडेय, योगेंद्र प्रसाद महतो और फागू बेसरा ने श्री सोरेन से मुलाकात की। सदस्यों ने उन्हें बुके भेंटकर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने नवगठित समिति के सदस्यों को आशीर्वाद दिया तथा समिति के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूरा करते हुए राज्य के चहुंमुखी विकास में सरकार को सहयोग करने पर बल दिया। इसके बाद समिति के सदस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पहुंचे और उन्हें बुके देकर तथा शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।