रांची : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएं जन-जन का कल्याण कर रही हैं। इन योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया है। मंगलवार को ये बातें कोल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ अरुण उरांव ने कहीं। वे नमो यात्रा के दौरान लोहरदगा जिला के कुड़ू पंचायत स्थित सलगी गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री उरांव ने कहा कि समस्त ग्रामवासी मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। इससे पहले उन्होंने जिले के ही सलगी पंचायत अंतर्गत रोचो गांव में बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला की 113वीं शाखा के शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक की और बच्चों की शिक्षा तथा सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में बाबूलाल उरांव, पं स स सलगी, नवाडीह, बुधन देवी, सुधांशु साहू, राजेंद्र उरांव, विनय, प्रमोद, अजय मुन्ना, संजू, अमृता, दयामुनी एवं अन्य उपस्थित रहे।