रांची : गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को बापू वाटिका मोराबादी में डॉक्टर मृणालिनी अखौरी और उनकी पूरी टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गवर्नर रमेश बैस जी के समक्ष गांधी भजनों की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार और खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के तरफ से आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गवर्नर रमेश बैस ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, सांसद महुआ माजी भी मौजूद रहीं। गांधी भजनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम कला और संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था। डॉ मृणालिनी अखौरी की टीम में उनके साथ श्रुति देशमुख, सीमा महतो, स्वाति कुमारी, बसंत शर्मा, मोहित कुमार और नीरज साहू सह गायक और गायिका के तौर पर थे। वहीं, तबले पर संजीव पाठक ने और ऑक्टोपैड पर अतनु चटर्जी ने साथ दिया।