रांची : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर तरन्नुम संगीत संस्थान में सोमवार को लता की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ लता मंगेशकर के गाए हुए गीतों को गाकर स्वरांजलि भी दी गई। संस्थान की डायरेक्टर डॉ मृणालिनी अखौरी ने लता के मशहूर गीत मेरी आवाज ही पहचान है, तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, रहें ना रहे हम महका करेंगे ,तू चंदा मैं चांदनी और ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉक्टर मृणालिनी अखौरी के साथ संस्थान के विद्यार्थी मोनी कुमारी, प्रियांजलि, दिव्यांश प्रिंस कुमार, अक्षय, रीवा और सुषमा ने भी लता मंगेशकर के गीत गाकर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।