रांची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और कुशल संगठनकर्ता सुनील बंसल अपने तीन दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर शुक्रवार 8.30 बजे ट्रेन से रांची पहुंचे। इस बाबत भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि पटना हटिया एक्सप्रेस से श्री बंसल रांची पहुंचे। वे सुबह 9 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां से 1 बजे वे खूंटी के लिए प्रस्थान करेंगे।श्री वर्मा ने कहा कि खूंटी में वे पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के बाद वे पार्टी के वरिष्ठ नेता पद्मश्री कड़िया मुंडा से मुलाकात करेंगे। श्री बंसल रात्रि विश्राम खूंटी में ही करेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को राष्ट्रीय महामंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। तत्पश्चात रांची ग्रामीण जिला के बुंडू मंडल की बैठक में शामिल होकर शाम चार बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। प्रदेश कार्यालय में श्री बंसल मीडिया विभाग की बैठक के बाद प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं, 25 दिसंबर को वे सुबह 9 बजे जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 10 बजे विधानसभा परिसर स्थित श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।वहीं, 11बजे पूर्वाह्न वे प्रदेश कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। तत्पश्चात किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।श्री वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को देर शाम सुनील बंसल सेवा विमान से दिल्ली चले जायेंगे।