रांची. NIA ने नक्सलियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खूंटी जिले में बुधवार को NIA की टीम ने नक्सलियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. खूंटी थाना क्षेत्र स्थित तिरला में NIA की टीम संजय मुंडा नामक के यहां छापेमारी कर रही है. नक्सलियों के इशारे पर टेरर फंडिंग होने की आशंका है.
NIA को अंदेशा है कि नक्सली के इशारे पर अंडर ग्राउंड नक्सली यानी नक्सलियों का स्लीपर सेल लेवी वसूल रहा है और हथियार वगैरह मुहैया करा रहा है. संगठन की मजबूती के लिए लेवी वसूली का काम कर रहे हैं. NIA की टीम रांची से भी नक्सली कनेक्शन के तार ढ़ूंढ रही है. इस मामले में खूंटी में कई अन्य ठिकानों पर भी NIA छापेमारी की तैयारी में है.