रांची : आयकर विभाग की आयकर चोरी मामले में छापेमारी गुरूवार को भी जारी रही। इस दौरान आयकर विभाग को डॉ माजिद आलम के यहां करोड़ों रुपयों के अघोषित आय के दस्तावेज मिले हैं। डॉ माजिद पर आठ करोड़ की कर चोरी की आशंका है। आयकर की टीम बुधवार सुबह सात बजे से बरियातू स्थित आलम नर्सिंग होम और डॉ माजिद आलम के आवास पर छापेमारी कर रही है। उनके ठिकानों से बैंकिंग लेन-देन तथा चल-अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी मिली है कि वे इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक से जुड़े हुए हैं और खुद को समुदाय का मुखिया होने का दावा कर बाहर से पैसे ले रहे हैं। यही नहीं जांच में यह भी पता चला है कि वे अपने ही अस्पताल में विजिटिंग चार्ज ले रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम फिलहाल सभी कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम झारखंड और बंगाल के 33 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।इस छापेमारी में तीन करोड़ का कैश मिला है। छापे के दूसरे दिन सर्वाधिक 1.05 करोड़ कैश गंगा प्रसाद ग्रुप से मिले हैं। सलूजा के यहां से भी एक करोड़ कैश मिला है। इनमें 40 लाख रुपये सलूजा के कोलकाता स्थित कार्यालय से मिले हैं। मोंगिया के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नगदी मिली है।