रांची। विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा है कि जनकल्याण के कार्यों में सहभागिता जरूरी है। नई दिल्ली में पीआरएस लेजिस्लेटिव के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री महतो ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम लोगों का विश्वास अक्षुण्ण रखने के लिए केवल जनकल्याण के कार्यों को किया जाना ही नहीं बल्कि इस पूरी प्रक्रिया में जनसहभागिता जरूरी है।अप्रत्यक्ष लोकतंत्र में जनता के विषय जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाये जाने का प्रावधान है लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी के इस बदलते दौर में लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों की आस्था बनाये रखने के लिए इस पूरी प्रक्रिया के प्रति उनकी जागरूकता और सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है।