रांची : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के विकास के प्रति राज्यपाल की रुचि और सकारात्मकता देखकर काफी प्रभावित हुआ। रघुवर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राज्यपाल के विजन और अनुभव का लाभ झारखंड को मिलेगा।