रांची: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हिन्दुवादी नेता कमलदेव गिरि हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया है। श्री दास ने अपने पत्र में कहा है कि कमलदेव गिरि चक्रधरपुर के रहनेवाले थे।वे अपने क्षेत्र में समाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यों में काफी रुचि लेते थे। चक्रधरपुर के सभी लोगों का जुड़ाव इनसे रहा है। श्री गिरि की क्षेत्र में लोकप्रियता एक समुदाय को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। वे लोग इन्हें अपने अवैध और असंवैधानिक गतिविधियों के मार्ग में रोड़ा समझते थे। इन्हें रास्ते से हटाने के लिए इनकी 12 नवंबर को बोतल बम मारकर हत्या कर दी। रघुवर दास ने कहा कि कमलदेव गिरि के हत्यारे की अभी तक पहचान कर गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री दास ने कहा कि कमलदेव गिरि की हत्या एक राजनीतिक हत्या है। इसमें संलिप्त व्यक्तियों की पहचान सीबीआई द्वारा कराने की आवश्यकता है ताकि इस हत्या को अंजाम देनेवाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जा सके।