रांची : झारखंड की सुप्रसिद्ध गायिका मृणालिनी अखौरी को सरस्वती श्री जीफा सम्मान से सम्मानित किया गया है।रविवार को पांचवे झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में राज्यपाल रमेश बैस और बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार सचिन तथा वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह की उपस्थिति में मृणालिनी अखौरी को सरस्वती श्री जीफा सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान जीफा के संयोजक ऋषि प्रकाश मिश्रा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के हाथों डॉक्टर मृणालिनी अखौरी को प्रदान किया गया।