रांची : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति रांची के तत्वावधान में 26 फरवरी को रांची नगर में श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होने जा रहा है श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा रांची के नेवरी (विकास विद्यालय) से शुरू हो कर श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में ध्वजा समर्पण के साथ खत्म होगी।खाटू धाम में यह परंपरा है की श्याम भक्त बाबा श्याम की ध्वजा निशान यात्रा 17 किमी की पदयात्रा कर बाबा श्री श्याम को समर्पित करते है।ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त श्री श्याम प्रभु की निशान को अपनी मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास से श्री श्याम प्रभु को अर्पित करता है तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।इसी परम्परा के अनुसार रांची में श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन को सफल बनाने को समिति के श्याम भक्त दिन- रात बाबा श्याम की आज्ञा से सेवा कार्य में लगे हुए है। इसकी तैयारियां जोरों पर है। इस आयोजन के कुशल संचालन का जिम्मा अशोक लड़ियां, हरी शंकर परसरामपुरिया, ललित कुमार पोद्दार, रवि चौधरी, राजेश ढांढणिया, मनोज खेतान, आनंद चौधरी,अरूण राजगढ़िया, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल, हेमन्त जोशी, निकुंज पोद्दार, संकी केडिया, प्रवीण अग्रवाल, संजय परसरामपुरिया और गोपाल मुरारका को दिया गया है। समिति के लोग यात्रा को सफल आयोजन में पूरे जोर-शोर से लगे हुऐ है। इस बाबत समिति के संयोजक ललित कुमार पोद्दार और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया है कि नेवरी जाने के लिए बसों की बेहतर व्यवस्था समिति के शशि सिंह की ओर से की गई है जो हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी,जो भी ध्वजा धारी नेवरी जाना चाहते है वो निर्धारित समय पर मंदिर पहुंच कर सुविधा का लाभ उठा सकते है। अभी तक 200 से भी अधिक श्याम भक्तों ने श्याम ध्वजा निशान यात्रा के लिए कार्ड प्राप्त कर चुके हैं। तथा ध्वजा पद यात्रा में जाने वाले श्याम भक्त शनिवार तक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। श्याम ध्वजा पदयात्रा की संपूर्ण तैयारियां बाबा श्याम की कृपा और आप सभी भक्तों के साथ से हो रही है।