रांची. चान्हो थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पांच बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में लातेहार निवासी सुरज मुंडा, चान्हो निवासी सोमन मुंडा और रामदेव मुंडा शामिल है. इनके पास से पांच अलग-अलग कंपनी के बाइक बरामद किये गये है.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि हाल के दिनों में लगातार यह सूचना मिल रही थी कि चान्हो थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ के आसपास बाइक चोरी की जा रही है. इसी बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकटा पहाड़ की ओर से चोरी की बाइक लेकर मदरसा की ओर आ रहा है.
सूचना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद मदरसा चौक के पास चेकिंग शुरु किया गया. चेकिंग के दौरान सुरज मुंडा को गिरफ्तार किया गया. सुरज के निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी की बाइक को लातेहार और लोहरदगा जिला में बेच देते थे.