मेदनीनगर। राज्य के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता (हल्का कर्मचारी) को पलामू प्रमंडलीय कार्यालय की एसीबी की टीम ने ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, वही गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आरोपी कर्मचारियों को मेदिनीनगर कार्यालय लाया जा रहा है। यहां से जरूरी कागजी प्रक्रिया और मेडिकल जांच के बाद हल्का कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
बताया जाता है कि किसी कार्य के एवज में हल्का कर्मचारी किसी से ₹4000 रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में इसकी शिकायत एसीबी के मेदिनीनगर कार्यालय में शिकायत की गई थी। शिकायत के आलोक में जांच की गई और मामला सही पाए जाने पर कांड दर्ज किया गया और कार्रवाई के लिए एक टीम बनाकर हुसैनाबाद भेजा गया। अपने आवास पर हल्का कर्मचारी ने जैसे ही घूस के ₹4000 लिए, मौके पर मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।