रांची। वाइबीएन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से रामचरितमानस में लोक मंगल के तत्व और उपन्यास तथा नाटक का समाजशास्त्रीय अध्ययन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया है। राजा उलातू में अवस्थित इस विश्वविद्यालय में आयोजित इस संगोष्ठी में रांची विश्वविद्यालय के पीजी हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जंगबहादुर पांडेय, पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मटुकनाथ चौधरी, वाइबीएन यूनिवर्सिटी के मानविकी और कला संकाय के डीन डॉ मनोज कुमार, हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, रांची वीमेंस कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनीता यादव तथा अन्य विद्वान हिस्सा लेंगे।