रांची: सेक्रेड हार्ट स्कूल डाल्टेनगंज में सोमवार को करियर काउंसिलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सायकोग्राफिक सोसायटी के डायरेक्ट और झारखंड के जाने-माने करियर काउंसिलर विकास कुमार ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। काउंसिलिंग सेशन खत्म होने के बाद विकास कुमार ने पत्रकारों से कहा कि जितने अच्छे सवाल यहां के बच्चों ने पूछे वैसा बीते दस सालों में किसी सेमिनार में विद्यार्थियों ने नहीं पूछे। उन्होंने कहा कि स्कूल के कक्षा नौ के बच्चों ने क्यूएस रैंकिंग और आइआइटी की रैंकिंग गैप पर सवाल किया वहीं यूपीएससी और इंजीनियरिंग रूट पर भी सवाल किए गये।उन्होंने इस सेमिनार के आयोजन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर विनी का आभार जताया। श्री कुमार ने कहा कि स्कूल में 2500 बच्चे पढ़ाई करते हैं और इसका गार्डेन बेहद शानदार है। यहां के लौटने के क्रम में उन्होंने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल डाल्टेनगंज के प्रिंसिपल एके सिंह से मुलाकात की और स्कूल का लैब और लाइब्रेरी देखकर खुश हुए। विकास कुमार ने कहा कि स्कूल के लैब और लाइब्रेरी की जितनी तारीफ की जाए कम है। स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बढ़िया है और यह रांची के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का प्रतिरूप लगता है। स्कूल के जूनियर सेक्शन को अपग्रेड किया जा रहा है। श्री कुमार ने कहा कि एके सिंह के नेतृत्व में स्कूल नयी ऊंचाइयों को छुएगा।