दयानंद राय
रांची : रिम्स के सर्जरी डिपार्टमेंट ने बुधवार को इतिहास रच दिया। सर्जरी डिपार्टमेंट में पहली बार रोबोट हैंडएक्स के जरिये 54 साल की मरीज मंजू देवी की गॉल ब्लैडर की सफल सर्जरी की गयी। वे बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाघा गांव की रहनेवाली है। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत ठीक है। बेल्जियम की कंपनी और मेरिल इंडिया के आधुनिक तकनीक के रोबोट हैंडएक्स के द्वारा यह ऑपरेशन किया गया। इससे पहले कंपनी के ट्रेनिंग हेड प्रो. डेविड डगलस ने सर्जरी विभाग के डॉक्टरों को रोबोट के संबंध में जानकारी दी। मंजू देवी की हैंडएक्स की मदद से हुई गॉल ब्लैडर की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की टीम में डॉ निशित एक्का, डॉ अभिनव रंजन, डॉ नेहा चटर्जी और डॉ शाश्वत शामिल थे। इसके अलावा विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ, डॉ आरजी बाखला, डॉ डीके सिन्हा, डॉ पंकज बोदरा, डॉ नाबू, डॉ निमिष, डॉ अरविंदन, डॉ सृष्टि, डॉ सुप्रिया और डॉ सौरव ने भी सहयोग दिया
क्या है हैंडएक्स रोबोट
गौरतलब है कि हैंडएक्स एक मजबूत, कांपैक्ट और लाइटवेट इलेक्ट्रोमैकेनिकल नियंत्रित लेप्रोस्कोपिक डिवाइस है जो आदमी और मशीन का मेल करता है और एमआईएस के लिए एडवांस्ड 8 डिग्री ऑफ फ्रीडम प्रदान करता है।