रामगढ़ : स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि तुम उठो और तब तक मत रूको, जब तक सफलता न मिल जाये। गुरूवार को ये बातें डॉ संजय सिंह ने कहीं। वे भाजपा और भाजयुमो की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है। वे कहा करते थे कि युवाओं में आपार शक्ति छिपी हुई है। वे चाह ले तो बंजर भूमि में भी फसल उगा सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी विवेकानंद के नाम में समानता है। स्वामी विवेकानंद का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम में भी पहला अक्षर नरेंद्र है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।