रांची : टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर टाटा स्टील के कई वरीय पदाधिकारी तथा राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात में टाटा स्टील की कई समस्याओं की ओर श्री नरेंद्रन ने ध्यान आकृष्ट कराया।साथ ही सहयोग की अपेक्षा की। हालांकि पीआरडी की ओर से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है।