रांची : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा के दौरान जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने कहा कि साढ़े 23 जिलों में ही राज्य की सरकार चल रही है। जमशेदपुर के आधे शहर में टाटा की सरकार है।इस पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में विभागीय सचिव से बात कर आगे का रास्ता निकाला जायेगा।विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 37 गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा हुई।