रांची : झारखंड में सुधा दूध के दाम बढ़ गये हैं। कंपनी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा किया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद एक लीटर सुधा दूध 56 रुपये में मिलेगा। वहीं, आधा लीटर 28 रुपये में मिलेगा। इसी तरह खोवा मिल्क छह लीटर 330 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें एक जनवरी से प्रभावी होंगी। सुधा डेयरी की मार्केटिंग हेड काजल ने बताया कि उत्पादन लागत, लेबर कॉस्ट और परचेजिंग कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम में बढ़ोत्तरी की गयी है। गौरतलब है कि यह तीसरी दफा है जब कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाये हैं।बीते दिनों मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।