रांची : बीते वर्षों में सरकार ने जो तैयारी की है, उसका परिणाम अब आने को है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार और नौकरी के क्षेत्र में बेहतर परिणाम आयेगा। इसमें कुछ चुनौतियां आयेंगी, लेकिन सरकार ने लक्ष्य साध रखा है और उस लक्ष्य के अनुरूप सरकार अपना काम कर रही है। सभी वर्गों के साथ सरकार खड़ी है और खड़ी रहेगी। गुरूवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे महागठबंधन सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विशेष समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश की जनता को 890 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गयी वहीं किसानों के खातों में 232 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये गये।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने समाज के हर वर्ग के हक और अधिकार के लिए निरंतर काम किया है चाहे वह सामाजिक सुरक्षा, नौकरी-रोजगार, किसान, शिक्षा, आधारभूत संरचना या नीति निर्धारण की बात हो। कोरोना आपदा के बीच भी जीवन और जीविका को बहुत दृढ़ता के साथ पूरा करने की कोशिश की है। कार्यक्रम में 5 लाख 52 हजार से अधिक किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर सीएम ने दीपिका टोप्पो और कुमकुम कुमारी को सांकेतिक रूप से योजना का लाभ दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को समाहित करते हुए पुस्तिका का विमोचन किया।