रांची. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में बिहार के नालंदा निवासी निर्माण कुमार उर्फ मारुति, पप्पू कुमार उर्फ कुड़ी और राधे कुमार शामिल हैं. इनके पास से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि 28 जुलाई को मोबाइल नंबर 8584892151 से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची के टर्मिनल प्रबंधक के सरकारी मोबाइल नम्बर पर फोन एवं मैसेज कर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा को उड़ा देने का धमकी देते हुये 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था. इसी मोबाइल नंबर से 29 जुलाई एवं एक अगस्त को भी फिर से धमकी दी गयी थी.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. सिटी डीएसपी रांची के निर्देशन में छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीनों को जिला नालंदा से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने अपनी घटना में संलिप्तता स्वीकार की हैं.
छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी यशोधरा, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, राधा कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.