रांची : गुमला के शिव नगर दुनदुरिया में 115वीं बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला की शुरूआत की गयी। आरती कुमारी की पहल और शिक्षिका नीलम कुमारी के नेतृत्व में शुरू इस पाठशाला की कोल इंडिया लिमिटेड के इंडीपेंडेंट डायरेक्टर डॉ अरुण उरांव ने सराहना की है। श्री उरांव ने कहा है कि झारखंड में खासकर गुमला और लोहरदगा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल की स्थापना कर शिक्षा की अलख जगाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन खुशी की बात है कि बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला यह काम बखूबी कर रही है। श्री उरांव ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने शिक्षित झारखंड और शिक्षित भारत का सपना देखा था। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। उनके इस अधूरे कार्य को पूरा करना हर झारखंडवासी का मिशन होना चाहिए।