रांची : मुक्ति संस्था ने प्रवीण लोहिया के नेतृत्व में रविवार को 43 अज्ञात शवों का सामूहिक दाह संस्कार किया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था की ओर से अब तक कुल 1492 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इससे पहले शवों के दाह-संस्कार के लिए मुक्ति संस्था के सभी सदस्य रिम्स की मोर्चरी से शवों की पैकिंग कर जुमार नदी के तट पर पहुंचे। यहां सामूहिक रूप से चिता सजा कर पूरे विधि-विधान से शवों का अंतिम संस्कार किया गया।दाह संस्कार कार्यक्रम में रवि अग्रवाल, आशीष भाटिया, राहुल चौधरी, आरके गांधी, गौरी शंकर शर्मा, शिवशंकर शर्मा, सुमित अग्रवाल, हरीश नागपाल, केवल किशोर, संदीप पपनेजा,पंकज खिरवाल, संदीप कुमार, सुनील अग्रवाल, आदित्य राजगढ़िया, राजेश विजयवर्गीय, राहुल चौधरी, अमित अग्रवाल, नीरज खेतान, राहुल जायसवाल, नवीन गाड़ोदिया,नरेश प्रसाद, मनोज पाठक तथा अन्य का योगदान रहा।