रांची : मीडिया और सोशल मीडिया जनता के बीच पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को पार्टी की बात जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में लगातार परिश्रम करना चाहिए।शनिवार को ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कही। वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने सोशल मीडिया की प्रासंगिकता और उसके बढ़ते महत्व पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, पार्टी के जन प्रतिनिधियों की भी सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया।श्री बंसल ने मीडिया और सोशल मीडिया टीम को प्रशिक्षित कर सक्रियता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार सांगठनिक ढांचे को मजबूत करते हुए अपनी वैचारिक लड़ाई लड़ रही है। इसमें जनभागीदारी बढ़ाने में मीडिया और सोशल मीडिया बहुत सहायक सिद्ध होता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा और बालमुकुंद सहाय भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी ने किया।वहीं, मंचस्थ पदाधिकारियों का स्वागत प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, अमित सिंह, सरोज सिंह, अविनेश सिंह, सह मीडिया प्रभारी प्रेम मित्तल, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक, राजीव तिवारी और तारिक इमरान ने किया।