कोडरमा. मुहर्रम को मंगलवार को जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों में भारी उत्साह देखा जा रहा था. अचानक अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे ने पूरे उत्साह को मातम में बदल डाला.
झुमरीतिलैया स्थित झंडा चौक पर प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे में एक युवक के गले का नस कट गया. आनन-फानन में उसे एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक युवक की पहचान भादेडीह के कलीमुद्दीन कुरेशी उर्फ मिस्टर के रूप में की गई. घटना के बाद लोग स्वत: प्रदर्शन रोककर अपने अपने अखाड़ा को लेकर घर लौटने लगे वही ताजियादार पहलाम के लिए कर्बला की ओर रवाना हो गए.