हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी यात्रा का जिला जींद में भव्य स्वागत

29
Jind Nagar Kirtan
Jind Nagar Kirtan

‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयकारों से गूंजा जींद जिला

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

जींद : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘हिंद की चादर’ तृतीय शहीदी यात्रा का जिले में सोमवार देर रात भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही नगर कीर्तन रोहतक जिले के लाखन माजरा से जींद सीमा में दाखिल हुआ, साध-संगत ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया और पूरा क्षेत्र ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयकारों से गूंज उठा।

प्रमुख स्थलों पर हुआ भावपूर्ण स्वागत

यात्रा गांव किनाना होते हुए हवेली और फिर सफीदों रोड से जींद शहर में पहुंची। सफीदों रोड पर जिला गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के सुपुत्र रुद्राक्ष मिड्ढा तथा संगत ने पंज प्यारों की अगुवाई में श्रृद्घाभाव से स्वागत किया। नगर कीर्तन ने परशुराम चौक, कुंदन सिनेमा, बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक और बाल भवन मार्ग से होते हुए रानी तालाब स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में प्रवेश किया।

नगर कीर्तन में उमड़ी भारी भीड़, शहर में छाया आध्यात्मिक वातावरण

मंगलवार को यात्रा के साथ भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विभिन्न स्थानों पर संगत द्वारा पुष्पवर्षा, लंगर एवं जलपान की व्यवस्था की गई। पूरे शहर का माहौल धर्ममय रहा और गुरु महाराज के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। इसके बाद यात्रा गोहाना रोड से उपमंडल सफीदों के गांवों ढाठरथ, खरक गादिया, सिघाना आदि से होती हुई इसराना की दिशा में रवाना हो गई। यात्रा के दौरान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा एलईडी वैन से गुरु महाराज के जीवन-वृतांत का प्रसारण किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने दी श्रद्धांजलि

समिति सदस्य गुरजीन्दर सिंह ने कहा कि यह यात्रा गुरु तेग बहादुर जी के त्याग और सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की शहादत को भी इस यात्रा के माध्यम से स्मरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी, जहां 25 नवंबर को राज्य स्तरीय समापन समारोह होगा।

युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत: रुद्राक्ष मिड्ढा

रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि यह यात्रा गुरुओं के आदर्शों, त्याग और राष्ट्रधर्म के प्रति युवाओं में समर्पण की भावना जगाती है। गुरु साहिबानों के इतिहास को जानना सभी युवाओं के लिए आवश्यक है।

प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के निर्देशन में सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद रहीं, जिससे यात्रा का संचालन सुचारू और शांतिपूर्ण रहा।

इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और अनेक धार्मिक-सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Loading