23,000 करोड़ डॉलर की ठगी का मास्टरमाइंड कुणाल

22
Kunal fraud case
Kunal fraud case

हिसार से अमेरिका तक का सफर और गिरफ़्तारी की कहानी

अमेरिका में करीब 23,000 करोड़ डॉलर की ऑनलाइन ठगी कर दुनिया की सबसे बड़ी साइबर फ्रॉड चेन खड़ी करने वाले भारतीय मूल के कुणाल की कहानी इन दिनों अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की चर्चा का विषय बनी हुई है। हरियाणा के हिसार में पैदा हुए कुणाल का परिवार सामान्य था। उसके पिता एक बीमा एजेंट के रूप में काम करते थे, जबकि घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद साधारण बताई जाती है। युवावस्था में ही कुणाल अपनी बहन के पास USA शिफ्ट हो गया, जहां से उसकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया।

अमेरिका पहुंचकर कुणाल ने शुरू में छोटे-मोटे काम किए, लेकिन जल्द ही उसकी पहचान तकनीकी समझ वाले व्यक्ति के रूप में बनने लगी। इसी दौरान उसने ऑनलाइन स्कैम और डिजिटल धोखाधड़ी के कई तरीकों को समझा और धीरे-धीरे एक बड़े नेटवर्क का निर्माण कर लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुणाल ने अमेरिकी नागरिकों को फर्जी कंपनियों, निवेश योजनाओं, तकनीकी सहायता और डिजिटल सर्विसेज के नाम पर भारी-भरकम रकम का नुकसान पहुंचाया।

अमेरिकी एजेंसियों ने लंबे समय तक उसकी गतिविधियों की निगरानी की और सबूत जुटाए। उसकी लाइफस्टाइल भी एजेंसियों के रडार पर आई—कुणाल प्राइवेट जेट में घूमता था, करोड़ों की महंगी सुपरकारें, लग्जरी बंगले और हाई-फाई लाइफ उसके सोशल मीडिया पर खूब दिखती थीं। तफ्तीश आगे बढ़ने पर अधिकारियों ने उसके ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों डॉलर की संपत्ति जब्त की, जिसमें उसकी कारें और चार्टर जेट भी शामिल हैं।

जांच एजेंसियों के अनुसार, कुणाल का नेटवर्क भारत, अमेरिका, दुबई और यूरोप तक फैला हुआ था, जहां अलग-अलग टीमें अमेरिकी नागरिकों को कॉल व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए निशाना बनाती थीं। भारी भरकम रकम और लगातार बढ़ती शिकायतों ने आखिरकार अमेरिका की जांच एजेंसियों को कार्रवाई के लिए मजबूर किया। वर्तमान में कुणाल गिरफ्त में है और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा चल रहा है।

Loading