मुंबई. शिवसेना नेता संजय राऊत को पत्राचाल स्कैम में सोमवार को मुंबई की विशेष कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राऊत को आर्थर रोड जेल में पहुंचा दिया है.
ED ने संजय राऊत की कस्टडी खत्म होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया. ED की टीम ने संजय राऊत की कस्टडी नहीं मांगी थी, इसी वजह से विशेष कोर्ट ने राऊत को 22 अगस्त तक न्यायिक कस्टडी में भेजने का आदेश जारी किया. साथ ही कोर्ट ने जेल प्रशासन को संजय राऊत के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने का भी निर्देश दिया था. इसके बाद ED की टीम ने संजय राऊत को आर्थर रोड जेल में दाखिल कर दिया है.
ED की टीम ने गोरेगांव पत्राचाल प्रोजेक्ट में 1039.79 करोड़ रुपये के स्कैम की मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच करते हुए संजय राऊत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था. विशेष कोर्ट ने संजय राऊत को 4 अगस्त तक ED कस्टडी में भेजा था. इसके बाद 4 अगस्त को फिर से विशेष कोर्ट ने संजय राऊत को 8 अगस्त तक ED कस्टडी में भेज दिया था. इसके बाद सोमवार को ED की टीम ने संजय राऊत को विशेष कोर्ट में पेश किया और कस्टडी नहीं मांगी, जिससे कोर्ट ने राऊत को 22 अगस्त तक न्यायिक कस्टडी में भेजने का आदेश जारी किया.
- जेल में राऊत को घर का खाना और दवा देने की अनुमति दी गई
कोर्ट ने संजय राऊत को न्यायिक हिरासत में घर का खाना और दवा देने की इजाजत दी है. संजय राऊत को आर्थर रोड जेल में रखने की तैयारी प्रवर्तन निदेशालय की टीम कर रही है. अभी तक संजय राऊत की ओर से जमानत के लिए आवेदन नहीं किया गया है. उसके बाद ED की टीम ने संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से भी पूछताछ की थी.