नयी दिल्ली । संपत्ति की खरीद-बिक्री का काम करने वाली कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज आगामी मार्च तिमाही में दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक लक्जरी (महंगे घर) आवासीय परियोजना लेकर आएगी जिससे उसे 8,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी, 2020 में करीब 27 एकड़ भूमि 1,359 करोड़ रुपये में खरीदी थी। यह जमीन रेल भूमि विकास प्राधिकरण की थी। इससे पहले मई में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस के निकट गोदरेज कनॉट वन नाम की छोटी लक्जरी परियोजना शुरू की थी। इससे पहले दक्षिण दिल्ली के ओखला में एक परियोजना शुरू की थी। बीते वित्त वर्ष में 7,861 करोड़ रुपये की कंपनी की कुल बिक्री बुकिंग में दिल्ली-एनसीआर के बाजार का योगदान करीब 40 प्रतिशत है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2022-23 के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है जिसमें दिल्ली-एनसीआर की बड़ी हिस्सेदारी होगी।