पटना : बिहार में रमजान के मौके पर मुस्लिम कर्मचारियों को ड्यूटी में छूट दिये जाने को लेकर सियासत गर्म है। भाजपा इसको लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा में मांग करते हुए कहा कि नवरात्र के मौके पर भी सरकारी कर्मियों के ऑफिस आने-जाने के मामले में छूट की घोषणा की जानी चाहिए। भोजनावकाश के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विजय सिन्हा ने कहा कि 22 तारीख से चैती नवरात्र की शुरूआत हो रही है। ऐसे में बिहार सरकार सरकारी सेवकों के लिए एक घंटे की छूट दे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाल ही में सरकार ने रमजान को लेकर मुस्लिम सरकारी सेवकों की ड्यूटी में एक घंटे की छूट दी है। ऐसे में नवरात्र पर भी एक घंटे की छूट दी जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आप बैठ जायें। आपने अपनी बात कह दी है। इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। ऐसा नहीं चलेगा। जब मुस्लिम धर्मावलंबी सरकारी कर्मचारियों को रमजान पर छूट मिल सकती है तो अन्य को क्यों नहीं?इस समय सदन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठे हुए हैं, वे सरकार की तरफ से जवाब दें। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को बिठा दिया।