नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि शहर के सरकारी अस्पताल कोविड के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए पूरी तरह से लैस हैं। इसी की तैयारी का जायज़ा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कई अस्पतालों में मंगलवार को ‘मॉक ड्रिल’ (छद्म अभ्यास) की गई। स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभालने वाले सिसोदिया ने मॉक ड्रिल का आकलन करने के लिए दोपहर मे दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा किया और बाद में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार “किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार है।