नयी दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यों की सभी गैर-भाजपा सरकारों को चैन से काम नहीं करने देने का फैसला लिया हुआ है।केजरीवाल ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री का राष्ट्र के लिए ‘पिता जैसा व्यक्तित्व’ होना चाहिए लेकिन केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके गैर-भाजपाई दलों में मतभेद पैदा करना और राज्यों में उनकी सरकारें गिराना प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘काम करने की शैली’’ बन गया है।