प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यस्थल पर योगाभ्यास को स्वस्थ रहने का अच्छा तरीका बताते हुए बुधवार को कहा कि कार्यस्थल पर अत्यधिक व्यस्तता और गतिहीन जीवनशैली अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आती है।दरअसल, आयुष मंत्रालय ने एक ट्वीट करके केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा ‘वाई-ब्रेक’ (योग-अल्पावकाश) संबंधी एक मिनट का वीडियो जारी किए जाने की जानकारी दी थी। ‘वाई-ब्रेक’ का मकसद खासकर कॉरपोरेट कार्यस्थलों पर लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना है।