नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके पिता ने बचपन में उनका यौन उत्पीड़न किया था और इस आघात ने उन्हें महिलाओं के अधिकारों के वास्ते लड़ने के लिए प्रेरित किया था। मालीवाल ने यहां डीसीडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के बाद पत्रकारों से कहा कि चौथी कक्षा तक उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। स्वाति ने कहा कि जब मैं बच्ची थी तो पिता मेरा यौन शोषण करते थे। वह मुझे पिटते थे जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। वो घर आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था।