पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिये मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देनेवाले का नाम अंकित मिश्रा बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज किय गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पटना लाया जा रहा है। उसने गूगल से मुख्यमंत्री के ऑफिस का नंबर सर्च कर के उन्हे धमकी दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार धमकी देने के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सचिवालय थाने की टीम सूरत रवाना हुई थी। गुजरात क्राइम ब्रांच की मदद से बिहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पटना पुलिस बुधवार को आरोपी को लेकर पटना आएगी। यहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। युवक ने नीतीश कुमार को धमकी क्यों दी? वो कहां का रहने वाला है? इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। इस पूरे मामले में एडीजी(मुख्यालय) जे.एस, गंगवार और पटना एसएसपी राजेश मिश्रा कुछ भी नहीं बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मैसेज करने वाले की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में की। उसके मोबाइल का लोकेशन सूरत में मिला। इसके बाद बिहार पुलिस ने सूरत पुलिस को सूचना दी। गुजरात क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना देते हुए टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर अंकित मिश्रा को लस्काना से गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को बिहार पुलिस को सौंप दिया। आरोपी सूरत में मजदूरी करता है। पूछताछ में उसने रैंडम मैसेज करने की बात कबूल की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा तो नहीं है।