नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा व यातायात जागरूकता पर किया जागरूक

33
Safidon awareness program - बच्चों को नशा विरोधी शपथ दिलवाते हुए उप-निरीक्षक
बच्चों को नशा विरोधी शपथ दिलवाते हुए उप-निरीक्षक नरेश कुमार।

सफीदों, (बबीता मित्तल): नशा मुक्ति एवं जागरूकता टीम द्वारा मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कारखाना में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कारखाना स्कूल के प्रिंसिपल बाबूलाल व तथा स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में पहुंची पुलिस टीम का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नशा मुक्ति टीम के इंचार्ज उप-निरीक्षक नरेश कुमार ने किया। इस मौके पर बच्चों को नशा ना करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है और नशा इस भविष्य को कमजोर कर देता है। उन्होंने बताया कि नशा शरीर को धीरे-धीरे भीतर से खोखला कर देता है, मानसिक संतुलन बिगाड़ता है और परिवार व समाज पर गंभीर प्रभाव डालता है। वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को नशे से सदैव दूर रहने की प्रेरणा दी गई। उप-निरीक्षक नरेश कुमार ने कहा कि सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरस्पीड से बचना, ट्रैफिक सिग्नल का पालन हर नागरिक का बुनियादी कर्तव्य है। उन्होंने समझाया कि नियमों की एक छोटी-सी अनदेखी बड़े हादसों का कारण बन सकती है।

Loading