हमलावर लाठी-रॉड लेकर पहुंचे और धमकी देकर भागे
सिरसा जिले में वित्तीय लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जहां तीन लोगों ने एक पिता और उसके बेटे पर डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना उस समय हुई जब पीड़ित पिता-पुत्र अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच पड़ोस के तीन युवक वहां पहुंचे और पुरानी फाइनेंस से जुड़ी रार को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावर लाठी व लोहे की रॉड लेकर टूट पड़े।
पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने पहले धमकाया, फिर अचानक हमला कर दिया। मारपीट में दोनों को कई चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और जाते-जाते दोबारा जान से मारने की धमकी भी दे गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से फाइनेंस की रकम को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों द्वारा पीड़ित से जबरन पैसों की मांग की जाती थी, जिसको लेकर कई बार तू-तू, मैं-मैं भी हो चुकी थी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों नामजद युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 506 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
![]()













