लंदन : मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने गुरूवार को स्वीकार किया कि नॉन स्ट्राइकर’छोर पर बल्लेबाज के रन आउट के संबंध में नियम में कुछ अस्पष्टता थी और उसने कहा कि सभी तरह के संदेह को खत्म करने के लिये वे इस नियम के शब्दों में बदलाव कर रहे थे। बिग बैश लीग (बीबीएल) में आस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा की घटना के एक हफ्ते बाद नियम के शब्दों को बदला गया।