लखनऊ में छापेमारी के दौरान महिला डॉक्टर हिरासत में
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। NIA और ATS की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी नेटवर्क से जुड़े तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें लखनऊ की एक महिला डॉक्टर भी शामिल है, जिसकी कार से AK–47 राइफल, कारतूस और कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में तड़के छापेमारी के दौरान महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया गया। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उसका संपर्क विदेश में सक्रिय एक संदिग्ध संगठन से था। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए होना था।
हरियाणा के गुरुग्राम और पानीपत से भी दो अन्य डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर वित्तीय मदद और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। NIA टीम ने इनके क्लीनिकों और घरों की तलाशी ली, जहां से लैपटॉप, मोबाइल और कुछ एन्क्रिप्टेड फाइलें जब्त की गई हैं।
एजेंसियों का कहना है कि गिरफ्तार डॉक्टरों का नेटवर्क उत्तर भारत के कई राज्यों में फैला हुआ हो सकता है। इस गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने कई अन्य संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी है।
वहीं, पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
![]()













