लंदन : बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट में सार्वजनिक नियुक्तियों में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि नियुक्तियों में नियमों का उल्लंघन अंजाने में हुआ है। मैंने नियुक्तियों की शासन संहिता का उल्लंघन किया। लेकिन इस उल्लंघन के कारण यह जरूरी नहीं कि नियुक्ति ही अमान्य हो जाये। मैं बीबीसी के हितों को प्राथमिकता देते हुए इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि इस पद पर दूसरे व्यक्ति की नियुक्ति होने तक वे पद पर बने रहेंगे। इसपर कमिश्नर ऑफ पब्लिक अप्वाइंटमेंट्स की ओर से रिपोर्ट भी पब्लिश हो गयी है।