नई दिल्ली । 11 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पंजाब में हुए हमले के कुछ दिन बाद उनकी और उनके बेटों की सुरक्षा में खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय पुलिस से कमांडो का एक अतिरिक्त दस्ता तैनात किया गया है। बहरहाल, खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पंजाब प्रांत में गठबंधन सरकार में शामिल है, लेकिन पार्टी को खान पर हुए हमले के बाद से पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं रहा है। लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके में तीन नवंबर को हुए हमले में खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी। उस समय खान शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।