जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में अपहृत भारतीय मूल की आठ वर्षीय लड़की सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट गयी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिलैंड्स प्राइमरी स्कूल की छात्रा अबीरा डेखता का चार नवंबर की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय उसकी स्कूल की गाड़ी से अपहरण कर लिया था जब वह एक अन्य विद्यार्थी का इंतजार कर रही थी।