डब्लिन : 43 साल के भारतवंशी लियो वराडकर आयरलैंड के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं। वे दूसरी दफा आइरिश पीएम का पद संभालेंगे। प्रधानमंत्री पद के लिए हुई वोटिंग में लियो वराडकर को 87 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी माइकल मार्टिन को 67 वोट मिले। इसके बाद अब लियो वराडकर आयरलैंड की गठबंधन सरकार को चलायेंगे। लियो के सामने चैलेंज आयरलैंड की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगा। ब्रेक्जिट के बाद से ही आयरलैंड की आर्थिक हालत ठीक नहीं है ऐसे में आनेवाले समय में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा। आर्थिक मसले पर वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात कर सकते हैं।वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लियो वराडकर को एक बार फिर आयरलैंड का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा कि वह आयरलैंड के साथ साझा संवैधानिक मूल्यों और बहुआयामी सहयोग को अत्यधिक महत्व देते हैं। वराडकर आयरलैंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच पूर्व में हुए समझौते के तहत शनिवार को दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए।