इस्लामाबाद । पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारत उनके देश के साथ सहयोग को नजरअंदाज कर ‘‘शांति नहीं स्थापित’ करने की नीति अपना रहा है। अल्वी ने यहां ‘मार्गला संवाद’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी तरफ से समाधान निकालने की कोशिश करता रहा है लेकिन यह खेदजनक है कि भारत, पाकिस्तान के साथ मित्रता और सहयोग नहीं कर रहा है।