वाशिंगटन : अमेरिका में विपक्षी दल रिपब्लिकन ने बुधवार को 435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में मामूली बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर लिया। डेमोक्रेटिक पार्टी की 211 सीटों के मुकाबले रिपब्लिकन पार्टी के पास अब 218 सीटें हैं। छह सीटों पर गणना अब भी जारी है। इनके परिणाम आने पर अंतिम स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मतदान आठ नवंबर को हुआ था।