अनाज मंडी में जीरी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

69
अनाज मंडी जीरी चोरी
अनाज मंडी जीरी चोरी

चोरी की हुई बोरी सहित मोटरसाइकिल बरामद

जींद : थाना अलेवा पुलिस ने अनाज मंडी में हुई जीरी चोरी के मामले में तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई जीरी की एक बोरी और मोटरसाइकिल बरामद कर कब्जे में ली है।

थाना अलेवा प्रभारी उप निरीक्षक आत्माराम ने बताया कि 6 नवंबर 2025 को थाना अलेवा में सूचना प्राप्त हुई कि अनाज मंडी अलेवा में एक व्यक्ति जीरी चोरी करते पकड़ा गया है। सूचना मिलते ही पीएसआई सुरेन्द्र कुमार अपनी टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे। मंडी में मौजूद वेदपाल, रामपाल और अन्य व्यक्तियों ने बताया कि एक युवक जीरी की बोरी मोटरसाइकिल पर लादकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे मंडी परिसर के मुख्य द्वार के पास ही पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान गुरजित निवासी असंध के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके से चोरी की गई जीरी की बोरी और मोटरसाइकिल बरामद कर कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना अलेवा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है।

 

Loading